19.8 C
Lucknow
Friday, November 7, 2025

फ़िरोज़ाबाद में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शिक्षा मित्र का शव

Must read

फ़िरोज़ाबाद: यूपी के फ़िरोज़ाबाद (Firozabad) में टूंडला थाना क्षेत्र में एफएच मेडिकल कॉलेज के पास रेलवे ट्रैक (railway track) पर शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। शव देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मृतक की पहचान फ़िरोज़ाबाद के उत्तर थाना क्षेत्र के सत्य नगर निवासी चंद्रभान सिंह के पुत्र दीन दयाल (43) के रूप में हुई है। वह नारखी थाना क्षेत्र के गढ़ी बछगांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र (पैरा-टीचर) के पद पर कार्यरत थे।

सूत्रों के अनुसार, दीन दयाल शादीशुदा था और चार बच्चों का पिता था। वह किन परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर पहुँचा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है और इस मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि घटना से पहले उन्हें उसके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article