29.1 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

लापता युवक का शव गंगा में मिला, शुक्रवार से था लापता

Must read

9 मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

फर्रुखाबाद,कंपिल: नगर के मोहल्ला पट्टी मदारी (mohalla patti madari) निवासी कलेक्टर (35) का शव रविवार सुबह गांव राईपुर चिनहटपुर के पास बनी पुलिया में बाढ़ के पानी में उतराता मिला। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव (body) को बाहर निकलवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह नदी किनारे शव उतराता देखकर उन्होंने पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचना दी। शव की पहचान कलेक्टर के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार सुबह वह पत्नी से बाजार जाने की कहकर घर से निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार शाम परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।

मृतक अपने पीछे पत्नी गुरुमाला और नौ मासूम बच्चों — मोहिनी (16), सुंदरी (14), रोशनी (10), गोल्डी (8), अनुष्का (6), पायल (5), अंशिका (4), सूर्यांश (3) और दिव्यांश (6 माह) — को छोड़ गया है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article