पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
उरई, जालौन: उरई कोतवाली क्षेत्र के रगौली गांव में दो दिन से लापता एक अधेड़ (middle-aged man missing) का शव (death) गांव के पास बह रहे नून नदी नाले में मिला। शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में अधेड़ की मौत को दुर्घटना माना जा रहा है। घटना रगौली गांव निवासी 55 वर्षीय मलखान सिंह यादव की है, जो उरई की एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। परिजनों के अनुसार मलखान पिछले दो दिनों से घर नहीं लौटे थे। परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे।
गुरुवार को खोजबीन के दौरान जब परिजन गांव के पास से गुजरने वाले नून नदी नाले तक पहुंचे तो उन्हें तीन किलोमीटर दूर नाले के किनारे एक शव पड़ा दिखाई दिया। पास जाकर देखने पर शव मलखान सिंह का निकला। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते दो दिनों से क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है और गांव के पास बना रपटा जलभराव में डूब गया था। आशंका जताई जा रही है कि मलखान उसी रपटे से निकलने की कोशिश कर रहे होंगे, तभी पैर फिसलने से नाले में गिर पड़े और बहाव में डूब गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।