पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
बहराइच में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कृषि विभाग में तैनात एक कनिष्ठ सहायक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय नीरज गिरी के रूप में हुई है, जो जनपद बागपत के रामनगर के निवासी थे।
नीरज गिरी बहराइच के कृषि विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थे और तिकोनीबाग के पास किराए पर रह रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई अन्य कारण छिपा है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।