27.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

बाढ़ के पानी से गुजर रहीं नाव अचानक पानी भरने से पलटी, ग्रामीणों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला, साइकिल बही

Must read

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने लिया संज्ञान जल्द होगा निस्तारण कर सकते हैं दौरा

अमृतपुर/फर्रुखाबाद: Farrukhabad जिले की गंगा पार की तहसील अमृतपुर में इस समय गंगा नदी (flood waters) कहर बरपा रही है जिसके चलते आम जनमानस परेशान दिखाई दे रहा है रास्ते कट चुके हैं जिसके चलते ग्रामीण नाव व अन्य संसाधनों के द्वारा रास्ता पार करने को मजबूर है।

बताया जा रहा है कि थाना राजेपुर क्षेत्र के भुडिया भेडा के निकट स्थित नासे वाले पुलिया के ठीक आगे सड़क कट जाने के कारण उसे पर प्रशासन के द्वारा दी गई नाव चलाई जा रही थी लेकिन अचानक वह नाव पानी भरने के कारण डूबने लगी जिस नाव में बैठे युवकों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि यह युवक अपने घर से राजेपुर कस्बे में जा रहे थे नाव पलटने के बाद जयवीर कश्यप, कौशल अग्निहोत्री, भूरे सोमवंशी, संजीव कश्यप समेत एक साइकिल बाढ़ के पानी में बह गई।

जिनको ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि जो नाव लगी थी वह नाव किसी कारण फूट गई। जिसके कारण नाव में पानी भरने लगा था और कोई प्रशिक्षित नाविक नहीं था। जिसके चलते बड़ी घटना घटित होने से बच गई। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा पहले ही सूचना दी गई थी लेकिन उन्होंने उनके द्वारा वहां पर खानापूर्ति कर दी गई जिसके चलते सड़क कटने से ग्रामीणों की जान जोखिम में पड़ रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article