11 C
Lucknow
Friday, January 16, 2026

शमशाबाद में धूमधाम से मनाई गई अमर बलिदानी स्वर्गीय कमलेश तिवारी की जयंती

Must read

रामनगरिया मेले में हिंदू समाज पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): शमशाबाद क्षेत्र में अमर बलिदानी स्वर्गीय कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर हिंदू समाज पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ढाई घाट शमशाबाद स्थित पवित्र गंगा नदी के तट पर सजे रामनगरिया मेले में हिंदू समाज पार्टी द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में स्वर्गीय कमलेश तिवारी के हिंदू हितों के लिए किए गए संघर्ष और कार्यों को याद किया।

हिंदू हितों के लिए किए गए संघर्ष को किया याद

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय कमलेश तिवारी ने अपने जीवन को हिंदू समाज के अधिकारों और सम्मान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने निडर होकर अपने विचार रखे और अंत तक अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे। वक्ताओं ने उनके बलिदान को कभी न भूलने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

जीवन चरित्र से सीख लेने की अपील

इस अवसर पर प्रतीक भारद्वाज एवं भानु सैनी के नेतृत्व में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय कमलेश तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवन चरित्र से सीख लेने और समाज के हित में कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में श्रद्धा और सम्मान का वातावरण बना रहा। अंत में उपस्थित लोगों ने अमर बलिदानी को नमन करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article