26.2 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

बारिश में गिरा मकान का छज्जा, पांच स्कूली बच्चे घायल

Must read

गांव में हड़कंप, मौके पर लगी भीड़, परिवार में कोहराम जिलाधिकारी ने घटना पर लिया संज्ञान

अमृतपुर/फर्रुखाबाद: थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव हुसैनपुर हडाई में उस समय हड़कंप मच गया जब मकान का छज्जा गिरने (house collapsed) से पांच स्कूली छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल (school children injured) हो गए। जानकारी के अनुसार धनपाल पुत्र भूरे के मकान का छज्जा बरसात के कारण अचानक छात्र-छात्राओं के ऊपर भरभराकर कर गिर पड़ा। जिसमें बच्चे दब गए। बच्चों को दबा देख चीख पुकार मच गई। मौके पर स्थानीय ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बच्चों को तत्काल बाहर निकाला। ग्रामीणों द्वारा 108 एंबुलेंस के द्वारा तत्काल ही घायल स्कूली बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा गया।

ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट ज्ञानपाल ने कीर्ति पुत्री महिपाल 14 वर्ष शशि पुत्री रघुपाल 5 वर्ष आराध्या पुत्री धनपाल 7 वर्ष मोदी पुत्र धनपाल पालकी पुत्री महिपाल 9 बर्ष को गंभीर हालत में जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया। सभी बच्चे सुबह 9 बजे स्कूल जाने की तैयारी में एक साथ एकत्रित होकर दरवाजे के गेट पर आए और बूंदाबांदी के चलते वहीं खड़े हो गए। अचानक मकान के गेट का भीगा हुआ छज्जा भरभरा कर गिर गया। जिसके नीचे यह मासूम दबकर चीखने और चिल्लाने लगे।

मोहल्ले के ग्रामीणों की सहायता से दबे हुए बच्चों को तत्काल बाहर निकाला गया। इस संबंध में जब जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने तत्काल ही बच्चों को बेहतर इलाज दिलवाने के लिए सीएमओ अविनेंद्र कुमार को निर्देश दिए। जिसको लेकर मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ दीपक कटारिया ने मौके पर पहुंचकर घायल हुए बच्चों के परिजनों से जानकारी ली तथा जानकारी मिलते ही अमृतपुर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। हालत गंभीर होने पर दो बच्चों को राम मनोहर लोहिया से हायर सेंटर सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article