9 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

निर्माणाधीन भवन का छज्जा व दीवार गिरी, गृहस्वामी को लाखों का नुकसान

Must read

नकली सीमेंट देने का आरोप, एसडीएम कायमगंज से की शिकायत

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): शमशाबाद थाना (Shamshabad Police Station) क्षेत्र में निर्माणाधीन भवन (under-construction building) का छज्जा और दीवार अचानक गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में जहां गृहस्वामी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ, वहीं उसके पुत्र और पत्नी भी घायल हो गए। पीड़ित ने बिल्डिंग मैटेरियल स्टोर स्वामी पर नकली सीमेंट उपलब्ध कराने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी कायमगंज को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मिलकिया दलेलगंज निवासी अहलकार पुत्र ठकुरी लाल द्वारा अपने मकान का निर्माण कराया जा रहा था। भवन निर्माण के लिए सीमेंट, मोरम सहित अन्य सामग्री दलेलगंज निवासी बिल्डिंग मैटेरियल स्टोर संचालक प्रदीप कुमार शाक्य से खरीदी गई थी। पिछले कई दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था और करीब दो सप्ताह पूर्व भवन की दीवार बनाई गई थी, जिस पर छज्जा डाला गया था।

बताया गया कि रविवार को जब छज्जा खोला जा रहा था, तभी अचानक छज्जा भरभराकर गिर गया और उसके साथ ही दीवार भी ढह गई। इस हादसे में गृहस्वामी का पुत्र और पत्नी मलबे में दबकर घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए शमशाबाद कस्बे के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

पीड़ित द्वारा उप जिलाधिकारी कायमगंज को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि रविवार को दीवार और छज्जा गिरने के बाद सोमवार को भवन की पूर्वी दिशा की दीवार भी ढह गई। गृहस्वामी के अनुसार इस घटना में उसे करीब ढाई लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि घटना की सूचना देने के बावजूद बिल्डिंग मैटेरियल स्टोर स्वामी प्रदीप कुमार शाक्य ने मौके पर आना भी उचित नहीं समझा और कथित रूप से कहा कि “जो करना हो कर लो।” गृहस्वामी का कहना है कि घटिया व नकली सीमेंट के कारण ही दीवार और छज्जा गिरा है।

इस मामले में पीड़ित गृहस्वामी ने उप जिलाधिकारी कायमगंज से जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर शमशाबाद थाना पुलिस को भी शिकायती पत्र देकर बिल्डिंग मैटेरियल स्टोर स्वामी पर नकली सीमेंट उपलब्ध कराने का आरोप लगाया गया है। अब प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article