घटनास्थल से महज 200 मीटर पर है रेलवे ट्रैक, निकाल दी गई पैसेंजर ट्रेन
लगातार सुनाई दे रही छोटे सिलेंडर फटने से धमाकों की आवाज
फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम सुकरुल्लापुर (Village Sukrullapur) स्थित बायोडीज़ल पंप पर शनिवार की दोपहर भीषण आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज़ थी कि आसपास के गांवों तक धुएँ के घने बादल छा गए और लगातार हो रहे धमाकों (explosions) से लोग दहशत में आ गए। सूत्रों के अनुसार, आग लगने की घटना के बाद मौके पर जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, और प्रशासनिक अमला तुरंत पहुँच गया। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग की तीन गाड़ियाँ लगातार प्रयास करती रहीं, लेकिन कुछ ही देर में सभी गाड़ियों का पानी खत्म हो गया। इसके बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
अंदर से छोटे सिलेंडरों के फटने की आवाजें लगातार सुनाई दे रही थीं, जिससे आग की तीव्रता और बढ़ती जा रही थी। धमाकों की आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल फैल गया। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि घटना स्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक गुजरता है। आगजनी के दौरान उसी ट्रैक से एक पैसेंजर ट्रेन निकली। तेज़ धमाकों के बीच ट्रेन को सुरक्षित निकाल लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे प्रशासन ने फिलहाल एहतियात के तौर पर ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही पर निगरानी बढ़ा दी है।
मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत आसपास के क्षेत्र को खाली कराने के निर्देश दिए और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। वहीं, दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने के समय पंप पर कुछ कर्मचारी मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। प्रारंभिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट या किसी रिसाव के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड की अतिरिक्त टीमों को बुलाया गया है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर दिया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था और मौके पर प्रशासनिक अमला डटा हुआ है।


