फर्रुखाबाद: सुंदरकांड पाठ समिति (Sunderkand Path Samiti) चिंतामणि का 26 वन भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) के निकट स्थित अग्रवाल सभा भवन नंबर एक में धूमधाम के साथ महत्वपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। सुबह हवन पूजन के साथ सुंदरकांड पाठ और हनुमान जी का श्रृंगार दर्शन मंगलाचरण के साथ पंडित मनीष शुक्ला ,निर्मल दीक्षित व कमलेश दीक्षित ने पूजा अर्चनाकराई। इसके बाद अखंड सुंदरकांड पाठ हुआ जिसमें शहर के गण मान्य लोगों ने भागीदारी की। युग के मुख्य यजमान के रूप में अशोक वर्मा व उनकी धर्मपत्नी वीना वर्मा ने पूजा अर्चना की।
इसके अलावा घनश्याम बाजपेई, प्रशांत सिंह, संस्था के अध्यक्ष बृज किशोर सिंह किशोर ,सूर्यांश, अजीत, वर्मा, अनुराग वर्मा ,कीर्ति वर्मा रविंद्र भदौरिया, अभय दुबे, अनुराग पांडेय, समेत तमाम लोगों ने आहुतियां दीं। तदोपरांत लोक कल्याण और सुख शांति प्रशांत की स्थापना के लिए सुंदरकांड का पाठ किया गया। संगीत में सुंदरकांड की धुनों पर भक्त झूमते नजर आए। दोपहर में 3:00 बजे के छप्पन भोग का आयोजन हुआ तदोपरांत महा आरती में सैकड़ो लोगों ने भागीदारी की।
इस मौके पर बृज किशोर सिंह किशोर ने कहा कि कलयुग में सुंदरकांड के पाठ से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और जीवन में सुख शांति तथा वैभव की स्थापना होती है प्रत्येक व्यक्ति को सुंदरकांड पाठ अपने-अपने समय के अनुसार करना चाहिए। सनातन धर्म की सुरक्षा और आध्यात्मिक भावों का युवाओं में प्रवाह हो इस कारण से धार्मिक आयोजनों को किया जाता है। बड़ी से बड़ी तादाद में आयोजन कारायें और आयोजनों में भाग लें ताकि सनातन धर्म की सुरक्षा हो सके यही समिति का और सुंदरकांड का उद्देश्य है।
इस मौके पर संजीव चौहान राम जी वाजपेई धीरज पांडे संजय कटिहार लल्लन भाई गौरव यादव श्रीकांत दुबे रामनरेश पाल राजेश पाल अनिल प्रताप सिंह प्रमोद शिवम दुबे के अलावा शाहजहांपुर हरदोई अन्य जनपदों से आने वाले लोग शामिल रहे विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। इसअवसर पर महाप्रसाद व नरेगा आयोजन किया गया कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने वालों में अनुपम तिवारी नितेश वर्मा चंदन शुक्ला नागेश अग्निहोत्री रवि रस्तोगी प्रसिद्ध साहित्यकार शिवम अंबर गौर हरि अग्रवाल का नाम शामिल रहा।


