33.2 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

पीड़ित किसानों ने समाधान दिवस में जिलाधिकारी से की बीज भंडार स्वामी पर कार्रवाई और मुआवजा दिलाने की मांग

Must read

जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन रिपोर्ट में हुई गड़बड़ी तो करवाएंगे एफआईआर दर्ज

शाहजहांपुर जलालाबाद। ग्राम दिबियापुर रूपापुर और ढकियाई के किसानों ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह से नकली दवा बिक्री करने वाले कृषक भारती बीज भंडार स्वामी के खिलाफ कार्रवाई और फसल का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया की जो सैंपल जांच के लिए गया है उसमें एक माह का वक्त लगेगा यदि सैंपल में कुछ गड़बड़ी पाई गईं तो बीज भंडार स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी और किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा।

पीड़ित किसानों ने जिलाधिकारी को बताया की अक्टूबर माह में उन्होंने आलू की फसल में घास को खत्म करने के लिए कृषक भारती बीज भंडार फर्रुखाबाद रोड से मैट्रि कंपनी की दवाई मांगी थी दुकानदार ने वह दवाई न देकर अपनी गारंटी पर दूसरी कंपनी की दवाई दे दी जिसका छिड़काव करने के बाद आलू की फसल नष्ट हो गई जिसके शिकायत किसानों द्वारा दुकानदार से की गई दुकानदार ने कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर खेत का निरीक्षण करवाया था और फसल का बड़ी मूल्य दिलाने का भरोसा दिया था।

किसानों ने बताया कि उसके बाद कई बार बीज भंडार स्वामी से उन्होंने फसल का मुआवजा कंपनी से दिलाने की बात कही लेकिन दुकानदार स्वामी अपनी बात से पलट गया और किसानों को धमकी देने लगा कहा कि जहां जाना है वहां जाओ यह दोबारा दुकान पर आए तो तुम्हारे साथ अच्छा नहीं होगा। इसके बाद पीड़ित किसानों ने 19 मार्च को जिला कृषि रक्षा अधिकारी और जिलाधिकारी से शिकायत की थी जिसकी जांच एडीओ अजय वीर सिंह कर रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article