19 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

अवैध प्लाटिंग पर गरजेगा प्रशासन का बुलडोजर- शासन के निर्देशों पर कसी कमर

Must read

फर्रुखाबाद: शासन के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में फर्रुखाबाद में भी अवैध प्लाटिंग (illegal plotting) के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में नगर विनियमित क्षेत्राधिकारी कार्यालय ने अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है। नियमों को ताक पर रखकर की जा रही प्लाटिंग पर प्रशासन का बुलडोजर (bulldozer) गरजेगा।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भू-उपयोग के विपरीत, बिना लेआउट स्वीकृति और बिना विकास शुल्क जमा किए कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं। इससे न केवल शासन को राजस्व की हानि हो रही थी, बल्कि आमजन की गाढ़ी कमाई भी जोखिम में डाली जा रही थी। नगर विनियमित क्षेत्राधिकार कार्यालय द्वारा ऐसे स्थलों की पहचान कर सूची तैयार की गई है।

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बिना मानचित्र स्वीकृति और नियमों के विरुद्ध विकसित की जा रही किसी भी प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनाइजर जनता को भ्रमित कर सस्ती जमीन के नाम पर फंसा रहे हैं, जो भविष्य में बड़े विवाद और कानूनी संकट का कारण बन सकती है।

खरीद से पहले जांच जरूरी

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि कोई भी भू-खंड या प्लॉट खरीदने से पहले नगर विनियमित क्षेत्राधिकार कार्यालय या संबंधित प्राधिकरण से उसकी वैधता अवश्य जांच लें। बिना स्वीकृति भूमि क्रय करने पर नुकसान की पूरी जिम्मेदारी क्रेता की होगी। प्रशासन ने साफ किया है कि यह अभियान केवल चेतावनी तक सीमित नहीं रहेगा। अवैध प्लाटिंग, चारदीवारी, सड़क निर्माण और भू-उपयोग परिवर्तन जैसी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सीधी ध्वस्तीकरण कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article