फर्रुखाबाद: अवैध खनन (illegal mining) एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। खनन अधिकारी को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र अंतर्गत तहसील के पास शनिवार को औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके पर बिना परिवहन प्रपत्र के छह बुग्गियां बालू से लदी हुई मिलीं, जिन्हें कब्जे में लेकर थाना मऊ दरवाजा की अभिरक्षा में जमा कर दिया गया।
वहीं, थाना नवाबगंज क्षेत्र में मिट्टी के अवैध परिवहन में लिप्त एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी पकड़ा गया है। उसे भी पुलिस अभिरक्षा में दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बिना वैध अनुमति या प्रपत्र के खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खनन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए नियमित निरीक्षण और औचक छापेमारी अभियान जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


