92 लाख कीमत की संपत्ति पर हुई जब्त
कन्नौज: दुष्कर्म (rape) के कथित आरोपी नवाब सिंह की मां और पत्नी के नाम पुलिस लाइन (police line) के सामने बांगर में स्थित संपत्ति (property) को प्रशासन ने आज जब्त कर लिया। इस कार्रवाई में पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से भाग लिया। पुलिस द्वारा जब्त संपत्ति को तहसीलदार की निगरानी में संपत्ति का रिसीवर नियुक्त किया गया।
दुष्कर्म के आरोप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव एवं उनके भाई नीलू यादव करीब 11 महीने से जेल में हैं। अभी तीन दिन पूर्व ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में गैंगस्टर एक्ट में नवाब सिंह यादव एवं नीलू यादव की जमानत मंजूर हुई थी। आज जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के आदेश पर नवाब सिंह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई। गुरसहायगंज कोतवाल आलोक कुमार दुबे, सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह, सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय, उपजिलाधिकारी सदर नवनीता राय मौजूद रहे।
एसडीएम नवनीत राय ने बताया कि यह संपत्ति आरोपी नवाब सिंह यादव द्वारा अपराधिक ग़तिविधियों से अर्जित की गई थी। आज ढोल नगाड़ों की मुनादी के साथ यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आज कन्नौज पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14/1 के तहत अभियुक्त नवाब सिंह यादव व वीरपाल उर्फ नीलू यादव की अपराध से अर्जित 9260619 रुपए कीमत की संपत्ति कुर्क की गई है। यह संपत्ति नवाब की मां मूला देवी व पत्नी सुशीला देवी के नाम कन्नौज में पुलिस लाइन के सामने थी जो अवैध रूप से अर्जित धन से यह दोनों भू खंड क्रय किए गए थे।