शाहजहांपुर। अपराध नियंत्रण व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना पुवायां पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक तथा पीड़िता को अपने घर में छिपाने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया।
थाना पुवायां क्षेत्र में 17 जुलाई 2025 को वादी की तहरीर पर मु.अ.सं. 538/2025 धारा 137(2) बीएनएस दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार अभियुक्त संजय पुत्र गंधर्व निवासी ग्राम झरसा थाना पुवायां ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा लिया था। वहीं, अभियुक्ता वेदवती पत्नी स्व. महिपाल निवासी ग्राम रम्पुरा पूर्वी थाना कांट ने दोनों को अपने घर में छिपाकर रखा।
विवेचना के दौरान पीड़िता को बरामद किया गया तथा साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त संजय के विरुद्ध धारा 137(2)/87/65(1)/142 बीएनएस व 3/4(2) पॉक्सो एक्ट, और अभियुक्ता वेदवती के विरुद्ध धारा 142 बीएनएस व 16/17 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।
मंगलवार सुबह करीब 6:50 बजे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को ग्राम रम्पुरा पूर्वी थाना कांट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है।