कंपिल (फर्रुखाबाद): धार्मिक नगरी कंपिल में बुधवार को ज्ञान डेरी एवं सी पी -ग्रुप (Gyan Dairy and CP Group) के अध्यक्ष सत्य प्रकाश अग्रवाल का 74वां जन्मोत्सव (birthday) पूरे उत्साह और नई परंपरा के साथ मनाया गया। यह आयोजन केवल जन्मदिन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक सहभागिता के साथ एक उत्सव का रूप लेता नजर आया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश राजपूत उपस्थित रहे। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष फतेहचंद राजपूत, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ. शरद गंगवार, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की पूर्व सदस्य डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रुपेश गुप्ता, जय गंगवार, अभय कठेरिया उप जिलाधिकारी कायमगंज, तहसीलदार सहित मनोज कौशल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
नई परंपरा के साथ केक कटिंग
जन्मोत्सव को खास बनाते हुए कार्यक्रम स्थल पर नई परंपरा के तहत सामूहिक केक कटिंग की गई। अतिथियों और परिवारजनों ने सत्य प्रकाश अग्रवाल को शुभकामनाएं दीं और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की। इस अवसर पर के-ग्रुप और ज्ञान डेरी से जुड़े सहयोगियों ने भी बधाई संदेश साझा किए।
परिवार और प्रबंधन की सहभागिता
आयोजन में के-ग्रुप के निदेशक जय अग्रवाल और राम अग्रवाल सहित पूरा परिवार उपस्थित रहा। परिवार की एकजुटता और सादगीपूर्ण आतिथ्य ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनीं आकर्षण
उत्सव के दौरान गंगा आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हुईं, जिनमें धार्मिक और सांस्कृतिक रंग साफ दिखाई दिया। कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धा, उल्लास और सामाजिक सौहार्द का वातावरण बना रहा, जिससे कंपिल की पहचान एक धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी के रूप में और सुदृढ़ हुई।
इस भव्य आयोजन के चलते कंपिल दिनभर चर्चा का केंद्र बना रहा। स्थानीय लोगों ने इसे सामाजिक समरसता और परंपराओं के सम्मान का उदाहरण बताया। अतिथियों ने सत्य प्रकाश अग्रवाल के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। कुल मिलाकर, सत्य प्रकाश अग्रवाल का 74वां जन्मोत्सव सम्मान, संस्कृति और सामूहिक सहभागिता का प्रतीक बनकर सामने आया—जिसने कंपिल की सामाजिक पहचान को और मजबूती दी।


