मथुरा: यूपी के मथुरा (Mathura) में थाना क्षेत्र जैत में छटीकरा देवी आटस मार्ग पर कृष्णा कुटीर के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार थार (Thar) और सवारी भरी टेंपो की आमने-सामने की टक्कर हो गई है। सिर्फ इतना ही नहीं इस हादसे के वक्त चीख पुकार के बीच पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने घायलों को कुचल दिया। हादसे में टेंपो के परखच्चे उड़ गए। इस सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहन का मंजर देख कर होश उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक, थाना जैत क्षेत्र के रामताल नगला की रोड पर कृष्णा कुटीर के पास शुक्रवार को भीषड़ सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार में आ रही थार (Thar) से सवारी भरी टेम्पो की टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि टेपों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घायल सड़क पर मदद के लिए पुकार रहे थे। तभी तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने घायलों को कुचल दिया।
पुलिस ने बताया कि इस घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंचे तो इस हादसे में चार लोगों की माैके पर ही माैत हो गई। सड़क पर खून से सने शव बिखरे पड़े थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।