34.3 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

जीएसटी दरों में कटौती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार

Must read

दरें घटने से आम जनता और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल और प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री सचिन कंछल ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केन्द्र सरकार द्वारा GST स्लैब एवं दरों में की गई कमी का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का यह निर्णय आम जनता, उद्यमियों और व्यापारियों के लिए राहत भरा साबित होगा।

प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने बताया कि परिवर्तित जीएसटी दरें आगामी 22 सितम्बर (नवरात्रि) से लागू होंगी, जिससे लगभग 250 से अधिक वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस बदलाव से आम आदमी, किसान, मजदूर, कारोबारी, मध्य वर्ग, महिलाएं और युवा सभी को लाभ होगा। विशेष रूप से छोटे व्यापारी और व्यवसायियों के लिए व्यापार करना और आसान हो जाएगा।

कंछल ने कहा कि दो स्लैब के अलावा वित्तमंत्री ने तीसरा स्लैब भी रखा है, जिसमें फास्ट फूड, पान मसाला, सिगरेट, गुटका, तंबाकू उत्पाद, कैफीन युक्त पेय पदार्थ, फलों के रस एवं गैर-एल्कोहलिक पेय पर 40 प्रतिशत जीएसटी दर तय की गई है। ये वस्तुएं आम उपभोक्ता की रोजमर्रा की खपत में नहीं आतीं, इसलिए इसका असर सीमित रहेगा।

उन्होंने बताया कि अब ₹2500 तक के कपड़े, जूते और चमड़ा उत्पाद पर मात्र 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जबकि पूर्व में यह दर 12 और 18 प्रतिशत थी। इसी प्रकार खानपान की सैकड़ों वस्तुओं पर भी केवल 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। इससे न केवल आम जनता की जिंदगी आसान होगी बल्कि अर्थव्यवस्था में तेजी भी आएगी।

कंछल ने कहा कि इन सुधारों से देश की जीडीपी में बढ़ोत्तरी होगी और लगभग 7 करोड़ व्यापारियों को कारोबार करने में आसानी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि व्यापार मंडलों द्वारा जीएसटी सुधार को लेकर समय-समय पर जो सुझाव दिए गए थे, उनमें से कई को सरकार ने मानकर लागू करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article