मेरठ| शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बजरंग दल के कार्यकर्ता अचानक थाने में धरने पर बैठ गए। दरअसल, कार्यकर्ताओं और एक दरोगा के बीच किसी मुद्दे पर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने के अंदर ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।
थोड़ी ही देर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। आरोप है कि दरोगा ने बिना उच्च अधिकारियों को बताए कार्यकर्ताओं से तीखी बहस कर ली थी, जिसके बाद संगठन के लोग भड़क उठे। थाने में धरना और नारेबाजी के चलते अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हालांकि, मामला तब शांत हुआ जब कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में दरोगा से माफी मंगवाई गई। इसके बाद ही बजरंग दल के लोग उठे और थाने से बाहर निकले। इस पूरे प्रकरण ने पुलिस की कार्यशैली और स्थानीय कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।