नवाबगंज|  थाना क्षेत्र में सुबह-शाम पड़ रहे घने कोहरे और रात के तापमान में गिरावट ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। सर्द मौसम के कारण आलू और सरसों की फसलें प्रभावित हो रही हैं, जिससे किसान पैदावार में कमी की आशंका जता रहे हैं।

किसानों के अनुसार, आलू और सरसों की पत्तियों में सिकुड़न और झुलसन देखी जा रही है। यह स्थिति फसल की वृद्धि पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। सरसों की फसल में इस समय दाने बनने की प्रक्रिया चल रही है, और पाला पड़ने से फूल व फलियां झड़ सकती हैं।

आलू और सरसों की खेती करने वाले किसान रामकुमार, ऋषभ मिश्रा, रामखिलाड़ी दुबे और अमित राजपूत ने बताया कि पूरी लागत लगाने के बाद यदि मौसम इसी तरह विपरीत रहा, तो आलू की पैदावार पर सीधा असर पड़ेगा। उनका कहना है कि इससे उनकी आमदनी आधी तक रह सकती है।

किसान अपनी फसलों को पाले के असर से बचाने के लिए विभिन्न उपाय कर रहे हैं। वे रात में हल्की सिंचाई कर खेत की सतह पर तापमान को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, पत्तियों को झुलसने से बचाने के लिए दवाओं का स्प्रे भी किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here