थाना समाधान दिवस पर सुनी गई जन समस्याएं,

0
7

जहानगंज (फर्रुखाबाद)। शनिवार को थाना जहानगंज परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में क्षेत्र के ग्रामीणों और नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अजय वर्मा ने की, जबकि प्रभारी थानाध्यक्ष लव कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
जनता की शिकायतें सुनते हुए अधिकारियों ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद, रास्ते के विवाद और पुलिस जांच से जुड़ी रहीं।
सीओ अजय वर्मा ने कहा कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य जनता को त्वरित न्याय दिलाना है। प्रत्येक फरियादी की समस्या का निष्पक्ष समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। उन्होंने थानाध्यक्ष को सभी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here