31.4 C
Lucknow
Tuesday, September 9, 2025

थाना माल पुलिस को बड़ी सफलता, आधा दर्जन चोरी का खुलासा

Must read

दो शातिर चोर गिरफ्तार, नगदी, बाइक और ई-रिक्शा की बैटरियां बरामद

लखनऊ: राजधानी Lucknow में थाना माल पुलिस (Thana Mal police) टीम ने चोरी की घटनाओं पर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की वारदातों में लिप्त दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी, एक बाइक और दो ई-रिक्शा की बैटरियां बरामद की हैं। गिरफ्तारी के साथ ही क्षेत्र में हुई आधा दर्जन से अधिक चोरियों का पर्दाफाश हो गया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दोनों चोरों को सिंहपुर पुलिया से दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान थाना मलिहाबाद क्षेत्र के रहने वाले जैन और श्याम लाल के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। उनके खिलाफ थाना मलिहाबाद में पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। हाल के दिनों में क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान थे, जिसे लेकर पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाया और दोनों चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

थाना माल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article