थाना कादरी गेट प्रभारी कपिल पाल पर आरोप — पीड़ितों को गाली देकर थाने से भगाया, जनता में नाराजगी

0
34

फर्रुखाबाद। थाना कादरी गेट में नवागंतुक थाना प्रभारी कपिल पाल के व्यवहार को लेकर लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि उनका रवैया जनता के प्रति अत्यंत अभद्र और असंवेदनशील है। सोमवार को थाने में घटी एक घटना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति की खुली धज्जियां उड़ा दीं, जब थाना प्रभारी ने पीड़ितों को गाली-गलौज कर थाने से भगा दिया।
जानकारी के अनुसार, थाना कादरी गेट क्षेत्र के दीनदयाल बाग निवासी ऋतिक पुत्र राजेश राठौर ने दिल्ली की रहने वाली साव्या नामक युवती से प्रेम विवाह किया था। इस मामले में पहले भी पुलिस कार्रवाई हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया था।
सोमवार को युवती के परिजन दिल्ली से फर्रुखाबाद पहुंचे और थाना कादरी गेट में आकर अपनी बेटी को अपने साथ ले जाने की बात कही। वहीं, युवक ऋतिक ने पुलिस से निवेदन किया कि युवती को लिखापढ़ी में सौंपा जाए ताकि किसी अप्रिय घटना की संभावना न रहे।
बताया जाता है कि यह सुनते ही थाना प्रभारी कपिल पाल भड़क उठे और उन्होंने दोनों पक्षों के साथ अभद्र भाषा में गाली-गलौज करते हुए उन्हें थाने से बाहर निकाल दिया।
थाने के बाहर जब युवती के परिजन उसे अपने साथ ले जाने लगे, तो दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। मौके की स्थिति बिगड़ती देख थाना प्रभारी फिर बाहर आए और दोनों पक्षों को डांटते हुए वहां से चले जाने को कहा। बताया जा रहा है कि उन्होंने पीड़ित पक्ष को “बंद करने” की धमकी भी दी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नवागंतुक थाना प्रभारी का रवैया बेहद कठोर और अपमानजनक है। कई बार आम नागरिकों को भी मामूली बात पर डांट-फटकार और अपशब्दों का सामना करना पड़ता है।
जनता का कहना है कि मुख्यमंत्री की सख्त हिदायतों के बावजूद ऐसे पुलिसकर्मियों की कार्यशैली से लोगों का विश्वास पुलिस व्यवस्था से उठने लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here