थाई महिला फर्जी पासपोर्ट के साथ भारत में घुसपड़ी, 3 पासपोर्ट और 2 थाई आईडी बरामद

0
102

– अमौसी एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन टीम ने पकड़ी, जांच में फर्जी दस्तावेजों और मोबाइल फोन भी मिले

लखनऊ (यूथ इंडिया)। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन टीम ने एक थाई महिला को फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ लिया। महिला की पहचान थोंगफुन चायफा उर्फ दरिन चोकथनपट के रूप में हुई है। जांच में यह सामने आया कि महिला पहले से ब्लैकलिस्टेड थी और मार्च 2025 में एग्जिट परमिट पर भारत से भेजी गई थी।
लेकिन महिला ने 31 जुलाई 2025 को फर्जी पासपोर्ट के जरिए रक्सौल बॉर्डर से भारत में प्रवेश कर लिया।
जांच में यह खुलासा हुआ कि लखनऊ निवासी जसविंदर सिंह ने अपने साथियों नवेंदु मित्तल और शुवेंदु निगम की मदद से महिला के लिए कई फर्जी पासपोर्ट बनवाए। इमिग्रेशन टीम को मौके पर तीन पासपोर्ट, दो थाई आईडी, बोर्डिंग पास और दो मोबाइल फोन बरामद हुए।
पुलिस कार्रवाई और एफआईआर
इमिग्रेशन अधिकारियों ने सरोजनी नगर थाने में जसविंदर सिंह, नवेंदु मित्तल, शुवेंदु निगम और थाई महिला के खिलाफ बीएनएस एक्ट और विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14(b) और 14(c) के तहत FIR दर्ज की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here