महिला बनकर फंसाया भावनाओं का जाल, गिफ्ट भेजने के नाम पर लूटा पैसा — साइबर ठगों की नई चाल!
नई दिल्ली। ऑनलाइन ठगी के नए मामले में एक 63 वर्षीय सेवानिवृत्त व्यक्ति को प्यार और भरोसे के झूठे वादों की कीमत ₹32 लाख रुपये चुकानी पड़ी। साइबर अपराधियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर दोस्ती के बहाने अपने जाल में फंसाया और धीरे-धीरे मोटी रकम हड़प ली।
सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति की पहचान दिल्ली के एक वरिष्ठ नागरिक के रूप में हुई है, जो अकेले रहते थे। कुछ महीने पहले उनकी एक महिला से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुलाकात हुई। खुद को विदेश में रहने वाली कारोबारी महिला बताने वाली इस ठग ने व्यक्ति से नियमित बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे भावनात्मक रिश्ता बना लिया।
महिला ने बाद में कहा कि उसने भारत में उसके नाम कीमती गिफ्ट्स और डॉलर भेजे हैं, लेकिन वह कस्टम्स में फंसे हुए हैं। कुछ समय बाद ठगों ने कस्टम विभाग के अधिकारी बनकर कॉल किया और पैकेट छुड़वाने के नाम पर विभिन्न शुल्क और टैक्स की रकम मांगी।
विश्वास में आए व्यक्ति ने कई बार में ₹32 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब लगातार नए बहाने बनाए जाने लगे, तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।
साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ठगों का नेटवर्क विदेश से संचालित होने की आशंका जताई जा रही है।


