मुरादाबाद| साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और यह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं। इस साल अब तक करीब नौ करोड़ रुपये साइबर ठगों द्वारा ठगे गए हैं। हालांकि, पुलिस ने बीते चार महीनों में ठगी के शिकार लोगों को लगभग तीन करोड़ रुपये वापस कराने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ठगी की घटनाओं में तुरंत शिकायत दर्ज कराने से मामले सुलझाने की संभावना बढ़ जाती है। इस दिशा में जिला साइबर सेल और थानों में विशेष टीमें गठित की गई हैं। हाल ही में एक माह में सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया।
साइबर थाना प्रभारी मनोज परमार का कहना है कि “साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी और जागरूकता अभियानों के चलते ठगी के मामलों में कमी आ रही है। अब लोग ठगी के बाद सक्रिय होकर पुलिस को सूचना दे रहे हैं, जिससे ठगे गए रुपये वापस कराए जा रहे हैं।”
इस साल अब तक साइबर थाने में ठगी के करीब 17 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस शेष राशि वापस कराने के प्रयास भी कर रही है।




