फर्रुखाबाद। आवास विकास कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करने पर एक युवक ने अपने पिता की लाइसेंसी राइफल से फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार, आवास विकास निवासी शरद श्रीवास्तव के पुत्र बदल श्रीवास्तव ने मोहल्ले के ही निवासी संजय सिंह से कहासुनी के बाद अपने पिता की लाइसेंसी राइफल से फायर झोंक दिया। फायरिंग की आवाज सुनते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामले की जानकारी थाना कादरी गेट को दी। सूचना पर नगर क्षेत्राधिकारी ऐश्वर्या उपाध्याय भी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच-पड़ताल की।
सीओ ऐश्वर्या उपाध्याय ने बताया कि फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी बदल श्रीवास्तव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।






