यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन
कन्नौज। राष्ट्रीय शेक्षिक महासंघ के आवाहन पर सोमवार को 2011 के पहले नियुक्त सेवारत अध्यापको के टेट अनिवार्यता समाप्त करने के लिए शिक्षको ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन मे कहा गया है कि जिन शिक्षको की सेवा के 20 से 25 वर्ष बीत चुके है। उच्चतम न्यायालय ने दो वर्ष में टीइटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के आदेश दिये है। दो बर्ष में टीइटी पास न करने वाले शिक्षको की सेवायें समाप्त करने की बात कही गई है।
ऐसी स्थिति में 30 लाख शिक्षको के समक्ष जीवन यापन की समस्या पैदा हो जायेगी। ज्ञापन में कहा गया है कि आरटीई एक्ट की धारा 23(1)के अनुसार 23 अगस्त 10 के पहले के पूर्व नियुक्त शिक्षको को टीईटी मुक्त रखा गया है।
ज्ञापन में अनुरोध किया गया कि 30 लाख शिक्षको एवं उनके परिवार के भविष्य को ध्यान में रखते हुए संशोधित अधिनियम जारी करने की मांग की हैं।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, अमित कुमार, ममता, अरविन्द दुबे सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।