आतंकियों (Terrorist) का पनाहगाह पाकिस्तान (Pakistan) अब अपनी ही गलतियों का खामियाजा भुगत रहा है। पड़ोसी मुल्क में आतंकी अब नागरिकों को निशाना बनाने लगे हैं। ताजा मामला बलूचिस्तान (Balochistan) का है, जहां आतंकियों ने 23 लोगों की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी है। इस हमले में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
एएफपी के अनुसार, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मुसाखाइल (Musakhail) जिले के में आतंकियों (Terrorist) ने कई बसों, ट्रकों और वैन को रोका। आतंकियों ने लोगों की जातीय पहचान करने के बाद उन्हें गोली मार दी। इस हमले में पांच लोग घायल भी हुए हैं।
मुसाखाइल के वरिष्ठ अधिकारी नजीबुल्लाह काकर ने बताया कि पंजाब को बलूचिस्तान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर आतंकियों (Terrorist) ने कई बसों, ट्रकों और वैनों को रोक लिया। इस दौरान कम से कम 23 लोगों की हत्या कर दी गयी, जबकि 5 घायल हैं।
नजीबुल्लाह काकर ने यह भी कहा कि पंजाब से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की गई और पंजाब से आए लोगों की पहचान कर उन्हें गोली मार दी गई। पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार, हथियारबंद आतंकियों (Armed Terrorists) ने मूसाखेल में राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और यात्रियों को उतार दिया। उन्होंने 10 वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।