29.2 C
Lucknow
Sunday, August 17, 2025

LoC पर आतंकियों की घुसपैठ नाकाम, जवान शहीद, 13 दिन में तीसरी मुठभेड़

Must read

जम्मू कश्मीर: उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में LoC के पास बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों (Terrorists) की घुसपैठ को नाकाम कर दिया। ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद हुआ है। ​​​​​​सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है। पिछले 13 दिनों में आतंकियों से सेना की यह तीसरी मुठभेड़ (encounter) है। यहां भी सर्चिंग जारी है।

उल्लेखनीय है कि पहले 10 अगस्त को किश्तवाड़ के दुल इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन किया था, जिसमें आतंकियों ने फायरिंग की थी। वहीं, 1 अगस्त से कुलगाम के अखल जंगलों में भी आतंकियों की तलाश जारी थी, जहां दो जवान शहीद और नौ घायल हुए थे। इसी दौरान दो आतंकी मारे गए।

पुलवामा में 2 अगस्त को C-कैटेगरी के आतंकी हारिस नजीर डार को मार गिराया गया था। वह 14 स्थानीय आतंकियों की सूची में शामिल था, जिनके नाम पहलगाम हमले के बाद जारी किए गए थे। 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव के तहत लिडवास जंगलों में तीन आतंकियों को मारा गया था। 31 जुलाई को पुंछ में LoC के पास दो और आतंकियों को घुसपैठ के दौरान मार गिराया गया। अब तक उन 14 आतंकियों की सूची में से सात मारे जा चुके हैं। सुरक्षा बल इलाके में सतर्कता बनाए हुए हैं और आतंकियों की शेष संख्या का पता लगाने के लिए सर्च जारी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article