18 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत

Must read

खैबर पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांंत में आतंकी हमले (Terrorist Attack) की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस आतंकी हमले (Terrorist Attack) में 32 लोगों की मौत हो गई है। ये हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं।

पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दींं। पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने मौतों की पुष्टि की है।

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना की कड़ी निंदा की और मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। पीपीपी ने कहा कि निर्दोष यात्रियों पर हमला करना कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है। पार्टी ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही ये मांग की गई है कि घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article