अमृतपुर फर्रुखाबाद: अमृतपुर थाना (Amritpur police station) क्षेत्र के गांव चपरा निवासी नंदराम माथुर पुत्र रम्मू अपनी धान की फसल शुक्रवार रात्रि को रखवारी करने के लिए गए थे। जानकारी के मुताबिक लड़के की बहू घर पर अकेली सो रही थी। रात्रि करीबन 11 बजे चोरों ने बक्से का ताला तोड़ दिया।
बक्से व अलमारी में रखे रुपए 20 हजार नगदी और पांच चीज सोने व चांदी की थी जिसमें चांदी की बिछुआ पायल और सोने की झाले, चैन, मांग बेदी आदि चुरा ले गए। जब इसकी जानकारी पीड़ित को हुई तो उसने थाने पहुंचकर थाना अध्यक्ष को अवगत कराया और लिखित तहरीर दी। जिसको लेकर थाना पुलिस जांच में जुट गई। थाना अध्यक्ष के दूरभाष नंबर पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। जांच पड़ताल की जा रही है।


