जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से आमजन असुरक्षित, सड़कों पर मौत का साया
शमशाबाद (फर्रुखाबाद): गांवों की गलियों से लेकर नगर की सड़कों तक आवारा और हिंसक गोवंश (cattle) लोगों की जान के दुश्मन बने घूम रहे हैं। बुधवार को Shamshabad नगर में दर्जनों बैल और सांड बीच सड़क पर घूमते दिखाई दिए, जिससे आम लोग घंटों रास्ता साफ होने का इंतजार करते रहे।
अब तक कई दुर्घटनाओं में जानें जा चुकी हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। किसानों का कहना है कि उनकी मेहनत से उगाई फसलें ये गोवंश रातों-रात चट कर जाते हैं और खेत की रखवाली करने पर हमला तक कर देते हैं।
नागरिकों ने प्रशासन और नगर पंचायत पर आरोप लगाया कि कार्रवाई कागजों तक सीमित है। लोगों ने मांग की कि जल्द से जल्द इन गोवंशों को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाए, वरना बड़ा हादसा हो सकता है।