23.1 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर ‘लेडी डॉन’ सोनिया का आतंक: टैम्पो चालकों से हफ्ता वसूली, धमकी और मारपीट का आरोप

Must read

पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

फर्रुखाबाद: रेलवे स्टेशन (Railway Station) जैसी भीड़भाड़ वाली जगह आजकल एक महिला गैंगस्टर के कब्जे में है। खुद को ‘Lady Don’ कहने वाली सोनिया (Sonia) उर्फ सोनी पर टैम्पो चालकों से हफ्ता वसूली, धमकी, गाली-गलौज और मारपीट जैसे संगीन आरोप लगे हैं। पीड़ित टैम्पो चालक ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाकर पूरे प्रशासन को झकझोर दिया है।

मोहल्ला अण्डियाना, क्रिश्चियन फील्ड निवासी अंशुल उर्फ शेरा, जो क्षय रोग (टीबी) से पीड़ित है और टैम्पो चलाकर घर चलाता है, ने बताया कि 25 जून को सोनिया ने रेलवे स्टेशन पर ₹100 की हफ्ता वसूली मांगी। मना करने पर सोनिया ने उसे थप्पड़ मारा, गालियां दीं और खुलेआम धमकी दी कि वह ‘हिजड़े कन्हैया’ जैसा हश्र करेगी या बलात्कार व छेड़छाड़ के फर्जी मुकदमे में फँसा देगी।

अंशुल का आरोप है कि सोनिया अपने गिरोह के साथ मिलकर टैम्पो चालकों से वसूली करती है। विरोध करने पर उसने तमंचा अंशुल की गर्दन पर रखकर ₹100 जबरन वसूल लिए। यही नहीं, ये लोग यात्रियों के सामान की चोरी और सार्वजनिक धमकियों में भी लिप्त हैं। जब पीड़ित ने थाना पुलिस से मदद मांगी तो कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और लिखित शिकायत देकर सोनिया और उसके गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article