शमशाबाद (फर्रुखाबाद): नगर शमशाबाद (Shamshabad) और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों आवारा कुत्तों (dogs) और खूंखार बंदरों का आतंक फैला हुआ है। ग्राम नगला सेठ में शनिवार को मनोज कुमार की बकरी को कुत्तों के झुंड ने नोच-नोचकर मार डाला। यह घटना ग्रामीणों में भय और आक्रोश का कारण बन गई।
इसके अलावा, फैज बाग समेत अन्य इलाकों में बंदरों का झुंड घरों की छतों पर उत्पात मचा रहा है। महिलाओं पर हमले और कपड़े फाड़ने की घटनाएं आम हो गई हैं। कई बच्चों पर पहले भी कुत्तों द्वारा हमले हो चुके हैं।
नगला सेठ, कुइया खेड़ा, रजला मई, पसियापुर सहित करीब एक दर्जन गांव इस संकट से जूझ रहे हैं। बंदरों और कुत्तों की दहशत के चलते लोग अब छतों पर कपड़े तक नहीं सुखा पा रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों को पकड़वाने और बंदरों को वन विभाग के माध्यम से जंगल में छुड़वाने की तत्काल व्यवस्था की जाए, ताकि किसी बड़ी जनहानि से बचा जा सके।