– अफवाहों पर ध्यान ना दें घर से समूह में निकले-डीएफओ
उरई(जालौन)। जनपद के कोच क्षेत्र के ग्राम रवा में देखा गया तेंदुआ वन विभाग के द्वारा चलाए जा रहा है सर्च ऑपरेशन से ओझल हो गया है पिछले दो दिनों से वह ड्रोन कैमरा की निगरानी में नहीं आया फिर भी रात को अकेले ना निकले अफवाहों पर ध्यान ना दें।
प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप यादव ने बताया कि ग्राम रवा तहसील कोंच में किसी वन्य जीव की उपस्थिति की सूचना मिली। मौके पर वन विभाग की टीम द्वारा जाकर पहचान की गयी। वह तेंदुए जैसा प्रतीत हुआ। तत्समय ड्रोन कैमरा से फोटोग्राफी करायी गयी। ग्राम रवा में मटर के खेत में एक तेंदुए जैसा वन्यजीव दिखाई पड़ा। वन विभाग की टीम द्वारा रात भर पट्रोलिंग की गयी। गांव के आस-पास रात में अलाव इत्यादि जलाकर एवं वन कर्मियों की विशेष तैनाती की गयी। प्रातः 09.01.2026 को जब पुनः उसी क्षेत्र में सर्च किया गया तो वह वन्य जीव जिसे हम तेंदुआ कह रहे है दिखाई नहीं दिया। वहां उस दिन से वन विभाग की टीम द्वारा लगातार सर्च अभियान रवा गांव के चारों तरफ किया जा रहा है, परन्तु तेंछुए के चिन्ह कहीं से प्राप्त नहीं हुए। दिनांक-10.01.2026 को झॉसी से उच्च अधिकारियों द्वारा आकर मौके का निरीक्षण किया गया। तेंदुआ एवं उसके चिन्ह भी नहीं दिखाई पड़े। इसके पश्चात प्रभागीय वनाधिकारी जालौन सा०वा०वन प्रभाग उरई द्वारा जिले में पांच सर्च टीमों का गठन किया गया है। जिसमें एक-एक ड्रोन कैमरा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी हेतु शामिल किया गया है। जिसके नोडल अधिकारी उप प्रभागीय वनाधिकारी कोंच को बनाया गया है। आज प्रातः से ही उक्त टीमों द्वारा कोंच तहसील तथा माधौगढ़ तहसील में कुम्बिंग / निगरानी एवं जन जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। कहीं भी तेंदुए के निसान या चिन्ह स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दिये। स्थानीय समाचार पत्रों में जो पगचिन्ह निकाले जा रहे है वह त्रुटि पूर्ण है। दिनांक-08.01.2026 के बाद से तेंदुआ जिलें में कहीं भी नहीं दिखाई दिया है। इससे स्पष्ट है कि तेंदुआ जिले की सीमा से बाहर जा चुका है। वन विभाग की टीम द्वारा अभी भी जन जागरूकता का अभियान चालाया जा रहा है। जहां कहीं भी जनता द्वारा तेंदुए की उपस्थिति बतायी जा रही है. वहां तत्काल सर्च एवं निगरानी टीम द्वारा जाँच कर पुष्टि की जा रही है। सर्च एवं निगरानी टीम को अभी तक कहीं भी तेंदुए की उपस्थिति प्राप्त नहीं हुई है। स्थानीय जनता से अनुरोध है कि अफवाहों में ध्यान न दें तथा सुरक्षित रहें। अपने समस्त दैनिक कार्य करें। रात्रि में अकेले न निकले। उन्होने कहा कि अपरिहार्य कारणों से बाहर जाना हो तो समूह में जाये। प्रातः खुले में शौच के लिए न निकलें। तेंदुआ वर्तमान में रिहायसी इलाके में नहीं पाया गया है। अपवाहों में ध्यान न दें। उक्त तेंदुए की मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है।





