भैंस के लिए लोभान लाने गए थे युवक-युवतियां, लौटते वक्त हुआ हादसा
मोहम्मदाबाद,फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड पर ग्राम अरसानी के पास रविवार को हुए सड़क हादसे में बड़ा हादसा टल गया। बाइक को बचाने के प्रयास में एक टेंपो (Tempo) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसा। टेंपो में सवार तीन यात्री बाल-बाल बच गए, जबकि बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, ग्राम अरसानी के मोड़ पर सामने से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में टेंपो चालक ने अचानक स्टीयरिंग मोड़ा, जिससे टेंपो सड़क किनारे खाई में जा घुसा। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और उस पर सवार तीनों युवक-युवतियां सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल डायल 108 एंबुलेंस को सूचना दी।
एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. जितेंद्र यादव ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल डॉ. राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया। बताया गया कि तीनों के पैरों और सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
घायल युवक सिंकु (21 वर्ष) पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम झटपुरा, थाना भोगांव (मैनपुरी), उसकी बहन सरस्वती (17 वर्ष), तथा मनोज कुमार की पुत्री प्रांशी (15 वर्ष) निवासी ग्राम ककरैया, थाना जहानगंज बताई गई हैं। परिजनों के अनुसार, वे ग्राम अलुवापुर में अपने ननिहाल गए थे और वहां से भैंस के लिए एक भगत से लोभान लेने के बाद लौट रहे थे, क्योंकि उनकी भैंस दूध नहीं दे रही थी। लौटते वक्त रास्ते में यह हादसा हो गया। ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई, वरना हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। पुलिस ने टेंपो और बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


