शमशाबाद, फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जनपद में कायमगंज-शमशाबाद मार्ग (Kaimganj-Shamshabad Road) पर डग्गामार (अवैध रूप से संचालित) टेंपो चालकों (Tempo drivers) की मनमानी, अभद्रता और अवैध वसूली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को इसी मनमानी का नतीजा उस समय देखने को मिला जब एक यात्री और टेंपो चालक के बीच किराए को लेकर जमकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि गाली-गलौज और मारपीट की नौबत आ गई। मौके पर मौजूद संभ्रांत लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पसियापुर निवासी एक व्यक्ति आवश्यक कार्य से फर्रुखाबाद गया हुआ था। शाम के समय जब वह लाल दरवाजा (फर्रुखाबाद) से फैजबाग लौटने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था, तभी वहां एक डग्गामार टेंपो चालक पहुंचा। चालक ने किराया ₹40 बताया, लेकिन यात्री ने ₹30 देने की बात कही। काफी बातचीत के बाद ₹30 पर सहमति बनी और यात्री टेंपो में बैठ गया।
मगर फैजबाग पहुंचने पर चालक ने ₹40 की मांग की। जब यात्री ने विरोध किया, तो चालक बदतमीजी पर उतर आया और गाली-गलौज करने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों के बीच काफी देर तक तू-तू, मैं-मैं होती रही और मारपीट की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रूट पर तीन दर्जन से अधिक डग्गामार टेंपो धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं, जो आए दिन यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार, अवैध वसूली और बदसलूकी करते हैं। तय किराए से ज्यादा वसूली करना, एक सीट पर कई सवारियां बैठाना और रास्ते में जबरन पैसे मांगना आम हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ये चालक यात्रियों से एकांत स्थानों पर पैसे वसूलते हैं, और अगर कोई यात्री विरोध करे तो उसे बीच रास्ते में ही उतारकर फरार हो जाते हैं। महिलाओं, बुजुर्गों और स्कूली छात्रों के साथ भी बदसलूकी की घटनाएं सामने आती रही हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे डग्गामार वाहनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए और अवैध वसूली, ओवरलोडिंग और यात्री शोषण पर कड़ी कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि ये टेंपो यात्रियों को भूसे की तरह भरकर चलते हैं, और अनियंत्रित गति से दौड़ाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होना आम बात है। कई बार ऐसे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला गया है।