नई दिल्ली: टेलीग्राम (Telegram) के संस्थापक और CEO पावेल ड्यूरोव (Pavel Durov) 106 संतानों को सबसे बड़ा तोहफा देने जा रहे है। उन्होंने एलान किया है कि, वे अपनी पूरी संपत्ति अपनी 106 संतानों में बांटेंगे जिसकी कुल कीमत करीब 17 बिलियन डॉलर (लगभग ₹1.41 लाख करोड़) है। उन्होंने कहा, मैं अपने सभी बच्चों को समान मानता हूं, चाहे वे सामान्य तरीके से जन्मे हों या स्पर्म डोनेशन से. सभी को बराबरी की विरासत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि 106 बच्चों में से 6 बच्चे 3 अलग-अलग महिलाओं के साथ सामान्य तरीके से जन्मे हैं, बाकी 100 से अधिक बच्चे उन्होंने 12 देशों में स्पर्म डोनेशन के जरिए पाए हैं। फ्रांस की एक मैगजीन Le Point को दिए इंटरव्यू में ड्यूरोव ने बताया कि वे 40 साल के हैं और अब तक वे 106 बच्चों के जैविक पिता बन चुके हैं।
ड्यूरोव की योजना के मुताबिक, उनके किसी भी बच्चे को 2055 से पहले यह विरासत नहीं मिलेगी मतलब साफ है कि, 19 जून 2055 के बाद ही सभी को उनकी हिस्सेदारी मिलेगी। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि वे सामान्य जीवन जिएं, खुद पर भरोसा करना सीखें और खुद कुछ बनाएं। उन्होंने Le Point से कहा, मेरे खिलाफ आज तक कोई भी पुख्ता सबूत नहीं है जिससे साबित हो कि मैं किसी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल रहा हूं।