33 C
Lucknow
Saturday, May 10, 2025

अगले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी को नेता प्रतिपक्ष बनने लायक भी नहीं मिलेंगी सीटें : राजीव

Must read

पटना। जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद (Rajiv Ranjan) ने आरोप लगाते हुये कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष बनने लायक भी सीटें नहीं मिलेंगी।

श्री प्रसाद ने शुक्रवार को मीडिया में जारी बयान में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और श्रीमती राबड़ी देवी के शासनकाल के दौरान बदहाल बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राजद को आगामी विधानसभा चुनाव में इतनी सीटें भी नहीं मिल सकेंगी जिससे श्री तेजस्वी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी कहला सकें।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता श्री लालू के जंगलराज को याद कर अभी भी सिहर उठती है, जब दिनदहाड़े लोगों की हत्याएं होती थी, फिरौती के लिए लोगों का अपहरण होता था। डर के चलते शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते थे और महिलाओं का घरों से निकलना मुश्किल था। विकास के नाम पर लोगों को भ्रमित करने से पहले तेजस्वी को पहले अपने माता-पिता के शासनकाल के बारे में जानकारी लेनी चाहिए और बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। लालू के शासनकाल दौरान जिस बिहार में 118 जातीय नरसंहार हुए और सैकड़ों लोगों की जानें गई उस बिहार को श्री कुमार ने संवारने का काम किया है जिससे आज लोग बेखौफ और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

श्री प्रसाद ने कहा कि श्री कुमार ने राज्य के युवाओं, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों के कल्याण के लिए काम किया और उन्होंने समाज में सम्मान दिलाया। उन्होंने कहा कि आरजेडी ने चुनावी राजनीति के लिए बिहार को नरसंहार, जातीय उन्माद, लूट, भ्रष्टाचार के दलदल में झोंकने का काम किया जबकि हमारे मुख्यमंत्री श्री कुमार ने लोगों को आत्मसम्मान और सुकून की जिंदगी देने का काम किया।

जदयू प्रवक्ता ने श्री तेजस्वी पर सवाल उठाते हुए कहा कि श्री लालू यादव के शासनकाल में जहां बिहार से नौकरी, रोजगार और बेहतर शिक्षा के लिए लोगों का बड़े पैमाने पर पलायन हुआ वहीं आज श्री कुमार ने सात निश्चय पार्ट दो के तहत राज्य में लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया है।उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपने दस लाख सरकारी नौकरी के किए गए वादे से अधिक बारह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम पूरा कर लिया जाएगा जबकि 24 लाख रोजगार देने के वादे से अधिक 34 लाख लोगों को रोजगार देने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

श्री प्रसाद ने कहा कि श्री कुमार ने राज्य के हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खोला और बड़े पैमाने पर जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है, जिससे यहां के छात्र अपने राज्य में रहकर ही इंजीनियरिंग और मेडिकल की शिक्षा हासिल कर रहे हैं। लालू ने चरवाहा विद्यालय खोलकर साढ़े चार रुपए में बिहार के गरीब समुदाय के बच्चों को चरवाहा बनाने का काम किया जबकि हमारे मुख्यमंत्री श्री कुमार के शासन में मात्र दस रुपये में इंजीनियरिंग जबकि महज पांच रुपए में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर छात्र इंजीनियर कहला रहे हैं।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि श्री कुमार की सरकार की तरफ से चले जा रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की मदद से आज आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय के बच्चे उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं और जीवन में सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज राज्य में बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं हैं और ऐसा श्री कुमार की सरकार की तरफ से चलाई जा रही साइकिल, पोशाक और छात्रवृति योजना से संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि श्री कुमार की सरकार में आज लड़कियां इंटर की परीक्षा पास करती हैं तो 25 हजार जबकि ग्रेजुएशन की परीक्षा पास करती हैं तो 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है।

श्री प्रसाद ने तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा कि वह महज मीडिया में सुर्खियां पाने के लिए अनाप शनाप बयान देते रहते हैं। बिहार की जनता राजद की सच्चाई को जानती है और वो उनके झूठ में फसने वाली नहीं है। आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता परिवारवादी पार्टी राजद को राजनीतिक तौर पर सबक सिखाने का काम करेगी और राजनीतिक सबक सिखाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article