30.6 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

तेजस हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर का भव्य उद्घाटन: मंत्री आशीष पटेल बोले- “यह अस्पताल मानव सेवा में बनेगा मील का पत्थर”

Must read

– संजय कटियार के प्रयासों की सराहना, समाजसेवा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा तेजस हॉस्पिटल

फर्रुखाबाद । जनपद को एक नई स्वास्थ्य सौगात मिली जब सोमबार दोपहर को तेजस हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर का भव्य उद्घाटन उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री एवं अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष पटेल द्वारा बतौर मुख्य अतिथि विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के बीच किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा, “तेजस हॉस्पिटल सिर्फ एक ईंट और सीमेंट का भवन नहीं, बल्कि यह जनसेवा और करुणा का प्रतीक बनेगा। संजय कटियार ने स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में जो पहल की है, वह निश्चित ही क्षेत्र के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।”

मंत्री ने तेजस हॉस्पिटल के संस्थापक संजय कटियार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस समर्पण और दूरदृष्टि से उन्होंने इस अत्याधुनिक अस्पताल की स्थापना की है, वह युवा उद्यमियों और समाजसेवियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा ऐसे प्रयासों के साथ खड़ी है जो ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करते हैं।

उद्घाटन समारोह में विधायक डॉ सुरभि, डॉ अजीत गंगवार महंत ईश्वरदास वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अजय कटियार की मौजूदगी ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। लीला मेडिकल प्रतिष्ठान से जुड़े समस्त कार्यकर्ताओं और टीम ने मंत्री जी का भव्य स्वागत किया। पूरा परिसर स्वागत गीतों, पुष्प वर्षा और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता महेन्द्र कटियार भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने मंत्री आशीष पटेल से मुलाकात कर उन्हें स्वास्थ्य क्षेत्र में आए इस नवाचार के लिए बधाई दी और जनपद के लिए इसे गौरव की बात बताया।

तेजस हॉस्पिटल में एक अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर भी स्थापित किया गया है, जहां दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल जीवनरक्षक उपचार प्रदान किया जा सकेगा। यह सुविधा जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि अब गंभीर मरीजों को लखनऊ या कानपुर रेफर करने की आवश्यकता में कमी आएगी।

उद्घाटन समारोह में जनसैलाब उमड़ पड़ा। अस्पताल परिसर में स्थानीय नागरिक, व्यापारी, चिकित्सक, जनप्रतिनिधि और पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने संजय कटियार और उनकी टीम की खुले दिल से सराहना की और इसे “जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण” बताया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article