यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर फर्रुखाबाद। थाना राजेपुर क्षेत्र निवासी दंपति अपने भतीजे के साथ बाइक से हरदोई स्थित मंदिर जा रहे थे। तेज रफ्तार बस ने उल्टी साइड आकर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे गिरकर दंपति सहित तीनों घायल हो गए।
एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां से जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा हैं कि थाना राजेपुर के ग्राम पूर्वी गोटिया निवासी सुरेंद्र चंद्र पाल अपने चाचा सीताराम और चाची राम श्री के साथ बाइक से सोमवार को जा रहे थे।वह हरदोई जनपद में स्थित एक मंदिर पर दर्शन करने जा रहे थे। जमापुर मोड़ से पहले सामने से आ रही बदायूं डिपो की एक रोडवेज बस ने उल्टी साइड आकर टक्कर मार दी।जिससे बाइक चला रहे सुरेश और उनके चाचा चाची गिरकर घायल हो गए। चालक बस को भगा ले गया।ग्रामीणों की मौके पर भीड़ आ गई।एंबुलेस बुलाकर तीनों घायलों को सीएचसी राजेपुर में भर्ती करवाया गया।जहां से जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल लोहिया में तीनों घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है घायल सुरेश और घायल सीताराम के पर फैक्चर हुए हैं।