फर्रुखाबाद: तहसील दिवस के अवसर पर शनिवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा तहसील सदर में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान आम जनता की समस्याओं पर फोकस करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी समाधान प्राथमिकता होनी चाहिए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा, महिला संबंधित मामलों और पुलिस प्रशासन से जुड़ी शिकायतों पर गंभीर रुख अपनाते हुए तत्काल कार्यवाही के आदेश दिएजनसुनवाई में भूमि विवाद, आवास, पेंशन, राजस्व, राशन कार्ड व पुलिस से संबंधित कुल अनेक प्रकरणों पर सुनवाई की गई, जिनमें से कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, सम्बंधित विभागों के अधिकारी तथा कई फरियादी उपस्थित रहे, जिनके चेहरों पर अधिकारियों की सक्रियता देख संतोष स्पष्ट रूप से झलकता रहा।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी से न केवल जनसुनवाई को गंभीरता मिली, बल्कि आम जनमानस को प्रशासनिक जवाबदेही का भरोसा भी मिला।