– सरोजनीनगर पुलिस ने दर्ज किया केस, किशोर को भेजा गया बाल सुधार गृह
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में एक दुर्घटनाग्रस्त कार से एक किशोर को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो उसके पास से अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए। मामले ने तूल पकड़ लिया है और किशोर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सरोजनीनगर थाने की टीम मौके पर पहुंची। कार के भीतर एक नाबालिग फंसा मिला जिसे सुरक्षित बाहर निकाला गया।
जांच के दौरान कार की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे से एक अवैध पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने जब किशोर से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उसके पास न तो लाइसेंस था और न ही कोई वैध दस्तावेज।
सरोजनीनगर पुलिस ने किशोर के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और उसे बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
थाना प्रभारी सरोजनीनगर ने बताया, “किशोर की पहचान कर ली गई है और उसके परिवार को सूचना दे दी गई है। अब यह भी जांच की जा रही है कि उसे अवैध हथियार कहां से मिला और किस उद्देश्य से वह कार में सवार था।”
इस घटना ने नाबालिगों में बढ़ती आपराधिक प्रवृत्तियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं और पुलिस अब किशोर की गतिविधियों की गहन जांच कर रही है।