27.7 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

किशोरी से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, धमकी देकर कराया देह व्यापार, अब गिरफ्तार

Must read

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गुडंबा (Gudamba) इलाके से शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। गुडंबा इलाके में एक युवक ने पहले तो 12 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया उसके बाद उसका अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करके देह व्यापार करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कहते है जिसका कोई नहीं होता उसका खुदा होता है। फरिश्ते के रूप में पीड़िता से एक समाजसेविका मिली और मदद मांगी। फिर समाजसेविका की मदद से मामला वन स्टॉप सेंटर 181 पर पहुंचा। सेंटर प्रभारी अर्चना सिंह के हस्तक्षेप के बाद एक्शन मोड़ में आई गुडंबा पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो, धमकी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके आरोपी महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, गुडंबा इलाके की 12 वर्षीय किशोरी कक्षा छह की की छात्रा है, वह अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहती है। पिता की बीमारी और मां की आंखो की बीमारी की वजह से घर खर्च के लिए अपना माकन भी किराए पर दे रखा है।

पीड़िता की मां ने बताया, बीते वर्ष जून में बेटी की दोस्त की बहन रहनुमा घर आई और उसने खुद को गर्भवती बताते हुए अपनी देखभाल की बात कही और तीन हजार रुपये महीना देने का वादा किया। पैस की चाह में पीड़िता रहनुमा रखने के लिए उसके घर जाने लगी और वह वहां रुकती भी थी। कुछ दिन बाद रहनुमा ने किशोरी और अपनी एक बहन को अनजान व्यक्तियों के साथ भेजना शुरू कर दिया। इसके बाद अगस्त 2024 में रहनुमा के पति साबान के दोस्त कथित दंपती नैंसी व असलम कुरैशी पीड़िता के घर आए।

पीड़िता की मां ने बताया कि, इसके बाद असलम रहनुमा के कमरे पर किशोरी को ले गया और नैंसी की अनुपस्थिति में उसने दुष्कर्म किया और इसका वीडियो भी बनाया। वीडियो की धमकी देकर वह अन्य लोगों के पास भी देह व्यापार के लिए लेकर जाने लगा। आरोप है कि असलम पीड़िता को दवाई देता था, जिससे उसको चक्कर आने लगते थे।

पीड़िता को जब यूरिन इंफेक्शन हुआ तो उसने सारी घटना अपनी मां को बताई तो मां के होश उड़ गए। इसके बाद एक समाजसेविका मिली और मदद मांगी। समाजसेविका की मदद से मामला वन स्टॉप सेंटर 181 पर पहुंचा। डीसीपी नॉर्थ जोन गोपाल चौधरी ने बताया की इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आरोपी असलम व नैंसी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article