गोंडा: थाना क्षेत्र नवाबगंज अंतर्गत एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी (Teenage girl) घर से निकली और वापस न लौटने (missing) पर परिजनों की चिंता बढ़ गई। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों का आरोप है कि किसी अज्ञात युवक ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है।
वहीं घटना को लेकर पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे उनकी बेटी घर से निकली थी। देर शाम तक घर वापस न आने पर तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।