34 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

किशोरी लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप

Must read

मोबाइल कॉल से सामने आया युवक का नाम, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की तलाश, आरोपी पक्ष से मिली धमकी

टिकैतनगर, बाराबंकी: थाना क्षेत्र के जगनगर मजरे बराइन गांव में एक 18 वर्षीय किशोरी के रहस्यमयी ढंग से लापता (missing) हो जाने से परिवार में हड़कंप मच गया। किशोरी के पिता ने आशंका जताई है कि एक युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पीड़ित पिता राम रूप रावत के मुताबिक, 23 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे उनकी बेटी घर से अचानक गायब हो गई। उस वक्त परिवार के सभी सदस्य खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। दोपहर में जब घर लौटे तो किशोरी घर पर नहीं मिली। खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। काफी देर तक तलाश के बाद जब किशोरी के मोबाइल पर संपर्क किया गया तो वह स्विच ऑफ मिला। फिर एक अन्य नंबर से जानकारी जुटाने पर पता चला कि नंबर बदोसराय थाना क्षेत्र के सत्यनामपुरवा मजरे कोटवाधाम निवासी रजनीश उर्फ बौव्वा का है। परिजन जब युवक के घर पहुंचे तो उनके पिता और भाई ने बताया कि रजनीश भी उसी दिन से गायब है।

परिजनों को दी गई धमकी

किशोरी के परिवार का आरोप है कि जब वे रजनीश के घर पहुंचे तो उसके परिजनों ने यह कहते हुए धमकी दी कि “अब तुम्हारी बेटी तुम्हारे पास नहीं लौटेगी, और ज्यादा दबाव बनाया तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।” इससे परिजन बुरी तरह डर और सदमे में हैं। कोतवाली प्रभारी रत्नेश पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है। किशोरी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article