नवाबगंज/गोंडा: नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से गुरुवार की सुबह स्कूल (school) के लिए निकली 17 वर्षीय किशोरी (Teenage girl) हुई गायब (missing)। काफी खोजबीन के बाद भी उसका सुराग न लगने पर पीड़िता की मां ने थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने एक युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता की मां ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी बृहस्पतिवार की सुबह करीब नौ बजे स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन करने पर भी उसका कोई पता नहीं चल पाया।
उनका कहना है कि गांव के ही रामबली निषाद से बेटी की फोन पर बातचीत होती थी, जिसने ही उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है।थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और किशोरी की तलाश के लिए टीम लगाई गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।