कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव निशान नगला निवासी ईश्वर दयाल का 17 वर्षीय पुत्र सिंटू उर्फ गोलू गुरुवार सुबह करीब 9 बजे काम के लिए महरुपुर राबी स्थित कोल्ड स्टोरेज गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई।परिजनों ने आसपास के क्षेत्र व रिश्तेदारों में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
जब परिजन कोल्ड स्टोरेज पहुंचे तो ठेकेदार ने बताया कि सिंटू दोपहर करीब तीन बजे सौ रुपये लेकर कहीं गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं आया। परिजनों ने बताया कि सिंटू का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है, जिससे आशंका और गहरा गई है।
पिता ईश्वर दयाल की तहरीर पर थाना कमालगंज में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस टीम किशोर की तलाश में जुट गई है। मामले की जांच जारी है।