मझोला की महिला ने लगाया गंभीर आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस
मुरादाबाद| त्याग, भरोसे और रिश्तों पर टिकी शादी… लेकिन मझोला थाना क्षेत्र की एक महिला के लिए यह रिश्ते की डोर छल-कपट में बदल गई। अपने पति पर लगातार शादियाँ करने, खुद को अविवाहित बताकर धोखा देने और विरोध करने पर तीन तलाक देकर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। मामला सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
कांशीराम नगर निवासी सईदा ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी पाँच साल पहले मैनाठेर के तख्तपुर अल्लाह उर्फ नानपुर गांव निवासी रजाबुल से हुई थी। शादी के बाद आरोपी उसे करुला में किराए के मकान पर रखता था। सईदा जब पहली बार ससुराल पहुंची तो उसे चौंकाने वाली जानकारी मिली—रजाबुल न केवल पहले एक हिंदू युवती से शादी कर चुका था, बल्कि उसे छोड़कर दूसरी युवती से भी शादी की थी, जिससे उसके दो बेटे हैं। बाद में उसने दूसरी पत्नी को भी छोड़ दिया।
आरोप है कि खुद को अविवाहित बताकर रजाबुल ने सईदा से तीसरी शादी की और अब वह चौथी युवती से शादी करने की तैयारी में है। विरोध करने पर, दो नवंबर 2025 को आरोपी ने मारपीट की और तीन तलाक देकर उसे घर से बाहर निकाल दिया।
सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।





